Skip to content

McLaren 75OS: 4.75 करोड़ रुपए का सुपरकार, क्या जानते हैं आप

  • by
McLaren 75OS

McLaren 75OS सुपर कार को भारत में 10 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा। इस कार की शुरुआती कीमत 4.75 करोड़ रुपए हैं। इस गाड़ी का दाम सुनकर ही हम भारतीयों का दिमाग सुन्न हो गया हैं। इतनी महंगी कार! आखिर क्यों ? क्या बात हैं इस कार में। आखिर, क्यों इसे सुपरकार कहा जाता हैं। आइए जानते हैं..

विकिपीडिया के अनुसार, सुपरकार हमेशा से एक स्पोर्ट कार रहा है जो बेहद खूबसूरत और आरामदायक होता हैं। ऐसे कारों की “शक्ति और स्पीड” अन्य दूसरे कारों की तुलना में काफी अधिक होती हैं।इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया रहता हैं जिसके कारण इसके फीचर्स भी ज्यादा होते हैं।

इसे भी जाने: 170Km की धांसू रेंज के साथ लॉन्च हुई EcoDraft इलेक्ट्रिक स्कूटर

McLaren 75OS के अलावे Ferrari 458 Italia और Lamborghini Aventador भी सुपरकार की श्रेणी में शामिल हैं। इन सारे गाड़ियों के फीचर्स और स्पीड के साथ – साथ प्राइस भी काफी ज्यादा है जो आमलोगो के पहुंच से बाहर है। बहरहाल, हमलोग चर्चा कर रहे थे McLaren 75OS के बारे में तो आइए जानते हैं, विस्तार से..

20240105 093419
McLaren 75OS Supercar launched साभार @X

75OS Supercar की मुख्य बाते:

  • इंजन की बात करे तो 04 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन है जो 740 हार्सपावर शक्ति और 590 Ib-ft टॉर्क जेनरेट करता है।
  • इसकी टॉप स्पीड 331Kmph है लेकिन 0-60Kmph की गति 2.7सेकंड में हासिल कर लेता है।
  • 07 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया हैं।
  • आगे वाले चक्के में 6 पिस्टन फोर्जड मोनोबॉलिक एल्यूमीनियम कैलिपर्स के साथ कार्बन सेरामिक्स ब्रेक्स (CCM-R) दिया गया है जबकि पीछे वाले चक्के में 4 पिस्टन फोर्ज्ड एल्यूमीनियम कैलिपर्स दिया गया हैं।
  • क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एक एंबिएंट लाइटिंग कंफीग्रेटर के साथ 07 इंच का वर्टिकल इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया हैं।
  • इसके साथ पीछे देखने के लिए 360° मुड़ने वाला एक हाई रेजोल्यूशन का एक कैमरा दिया हैं।

Referance : McLaren 75OS Supercar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *