Gogoro CrossOver: नए साल 2024 में, भारत में लॉन्च हुई ताइवानी इलेक्ट्रिक स्कूटर

Gogoro CrossOver इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल क्रमश: “CrossOver GX250, CrossOver 50 और CrossOver S” को शामिल किया गया है। जिसमे से Made in India प्रोग्राम के तहत बना CrossOver GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर, वर्तमान समय में भारत उपलब्ध है लेकिन CrossOver 50 और CrossOver S को 2024 के आगामी महीनों में लॉन्च किया जायेगा।

Gogoro CrossOver स्कूटर की Specification:

इलेक्ट्रिक स्कूटरCrossOver GX250
कीमत1.35 लाख
बैटरी2.5 kWh
मोटर2.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर
रेंज111Km
स्पीड60Kmph
टॉर्क26.6 Nm
कर्ब वेट126Kg
डाइमेंशन1949- 1132- 673
व्हीलबेस1374mm
ग्राउंड क्लियरेंस176mm
कलररेड , ब्राउन, ग्रे और येलो।
ऑप्शनल स्कूटरOla S1 Air, Ather 450S, Vida V1 आदि
इसे भी देखे: Yo Drift इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया साल 2024 में जलवा
20240103 090735
CrossOver GX250 electric scooter साभार@X

दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Gogoro मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क प्रोवाइडर के रूप में काम करती हैं इसलिए कंपनी “दिल्ली और गोवा” में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग सुविधा लिए बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क खोल चुकी हैं। जिसका लाभ ग्राहकों को बखूबी मिल रही है। कंपनी, मई 2024 तक, इसी प्रकार की सुविधा “मुंबई और पुणे” में भी स्थापित करने जा रही हैं।

कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kW की Direct Drive इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जो स्कूटर की रेंज 111Km हैं जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 60Kmph हैं। इसमें ग्राहकों को 04 कलर ऑप्शन “लाल, पीला, ग्रे और ब्राउन” दिया गया है।

CrossOver GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं:

  • डिजिटल ओडोमीटर।
  • डिजिटल स्पीडोमीटर।
  • पुश बटन, स्टार्ट टाइप।
  • डिजिटल कंसोल।
  • आगे वाले हिस्से में ड्यूल टेलीस्कोपिक फॉर्म डंपर, एडजस्टेबल सस्पेंशन।
  • पीछे वाले हिस्से में प्रीलोड डंपर एडजस्टेबल सस्पेंशन
  • हाई टेंशन स्टील ट्यूब फ्रेम।
  • आगे और पीछे दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक।

References : CrossOver electric Scooter

कंपनी भारत में अभी CrossOver GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही भारत में लॉन्च की है अन्य स्कुटर्स को 2024 के आगामी महीनों में लॉन्च किया जायेगा।

1 thought on “Gogoro CrossOver: नए साल 2024 में, भारत में लॉन्च हुई ताइवानी इलेक्ट्रिक स्कूटर”

  1. Pingback: Simple Dot One: 2024 की सबसे किफायती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर - Vehicles News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top